प्रतापगढ़ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति द्वारा सातवें दिन भी झाड़ू डाउन हड़ताल
प्रतापगढ़ गाँधी चोराया नगर परिषद के बाहर धरना दिया गया अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति द्वारा प्रतापगढ़ गांधी चौराहे पर दिए जा रहे हैं धरने में आज सातवें दिन भी झाडू डाउन हड़ताल कर बेरोजगार साथियों द्वारा धरना दिया गया और राज्य सरकार से अपनी मांगों को मनवाने हेतु सरकार से पुरजोर मांग की है राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल जी शर्मा के आने वाली 9 तारीख को प्रतापगढ़ दौरे पर प्रतापगढ़ वाल्मीकि समाज के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा ।प्रतापगढ़ में हो रही बारिश के बावजूद भी वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवा माता बहनों द्वारा धरना स्थल पर सुबह से शाम तक एकत्रित होना जारी है। यह रहे मोजूद पूर्व पार्षद हेमा डागर, नगर अध्यक्ष जितेंद्र पंवार,बबलू कजानी, दिलिप तेजशवी,राजू सरसवाल, आजद सरसिया, भेरू सांखला, रुस्तम रायल, मनोज कजानी, सोनू छपरी, लल्ला चौहान, पवन सांखला,विक्रम गोयर, विनोद डागर,महेंद्र डगले, लक्की सारसर, कपील रानवे,पंकज चनाल, ऋतिक गोषर,नरेन्द्र तेजश्वी,हीरालाल, काली बाई, राधा बाई, ममता बाई, चन्द्रकला देवी, राखी रायल,, पूनम चनाल, मुस्कान रॉयल, नंदनी चावरे आदी कई महीला पुरुष उपस्थित थे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पेश कियै जनहितैषी बजट