पुलिस ने पेश की मानवीयता की मिसाल
थानाधिकारी घंटाली सोहनलाल उप निरीक्षक मय जाप्ते ने की विधवा महिला की आर्थिक सहायता
दिनाँक 09.08.2024 की रात्रि को श्रीमती सासर पत्नी स्वर्गीय नजरू उम्र 50 साल निवासी रानपुर खराड़ी ग्राम पंचायत रोहनिया थाना घंटाली के मकान में अचानक आग लग गई। जिससे विधवा महिला का पूरा मकान, खाने-पीने के सामान सहित जल गया एवं उसकी तीन गाय भी आग में जलकर मर गई। इस घटना की सूचना थानाधिकारी घंटाली को लगी। जिस पर थानाधिकारी और थाना स्टाफ ने महिला की सहायता के लिए 15,500 रुपये की राशि का चंदा इकट्ठा कर महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की । साथ ही दुकानदार संजय मीणा ने एक तिरपाल महिला को भेंट किया।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सुखाड़िया स्टेडियम में आदिवासियों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
WhatsApp Group
Join Now