प्रतापगढ़ व बर्डिया व आस पास के गांव मे नरेगा कर्मियों ने मिस्टॉल का समय परिवर्तन करने के लिए की मांग की बर्डिया नरेगा कर्मियों ने बताया कि अभी मिस्टॉल 10 से शाम 5 बजे तक चल रहा है जिसके पूरे दिन भर गर्मी में काम करना पड़ रहा है बहुत सारे मजदूर बीमार भी हो जाते है इसलिए मिस्टोल का समय सुबह का किया जाए वही अभी 1 दिन के मिस्टोल की सरकारी रेट 230 रुपए से बड़ा कर 266 रूपये की गई हैं लेकिन पहले भी मिस्टॉल के पैसे किसी के 150 तो किसी के 180 रुपए से ज्यादा कभी नही आए ओर मजदूरों ने पूरे पैसे खाते में डालने की मांग की है प्रतापगढ़ वार्ड नंबर तिन की महिलाओ ने भी बताया की सुबह आठ से पांच बजे का समय कर रखा है जिसे चेंज किया जाए सुने मुँह जुबानी,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ एसेल मल्टी हॉस्पिटल का एक बड़ा मामला सामने आया है