प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ एसेल मल्टी हॉस्पिटल का एक बड़ा मामला सामने आया है प्रतापगढ़ जयवंता वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर निजी अस्पताल की जांच की रखी मांग प्रतापगढ़ जयवंता वेलफेयर फाउंडेशन संस्थान ने आज दोपहर में जिला मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर अंजलि राजोरिया को ज्ञापन देते हुए बताया कि शहर के धरियावद रोड स्थित निजी सेल हॉस्पिटल में खून बेचने का एक मामला सामने आया है अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजन को 1550 रुपए खून के और चढाने की प्रोसेसिंग फीस 2000 मरीज से ली गई स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार खून को बेचना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। ज्ञापन में सभी सदस्यों ने बताया हमें संदेह है कि निजी अस्पताल में लंबे समय से खून की कालाबाजारी हो रही है अस्पताल के संचालकों के द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से मरीजों से 3550 रुपए
वसूले जा रहे हैं जिसकी रिसिप्ट भी अस्पताल द्वारा मरीजों को दी गई है जिस संबंध मे जिला कलेक्टर डा:
अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन व ज्ञापन मे कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –पुलिया मे लग भग एक ही महीने मे तिन मवेशियों की हुई मौत लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई रेलिंग नही बनाई