पुलिया मे लग भग एक ही महीने मे तिन मवेशियों की हुई मौत लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई रेलिंग नही बनाई

Shares

प्रतापगढ़ कृषि मंडी अम्बामाता मंदिर के समीप जो पुलिया है इसी पुलिया मे लग भग एक ही महीने मे तिन मवेशियों की हुई मौत लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई रेलिंग नही बनाई ओर आज मोके पर आस पास के लोगो ने बताया की इस मवेसी को पांच दिन हो गए पुलिया मे गिरे हुवे ओर नगर परिषद मे कई बार अवगत कराया गया लेकिन मवेशी को नही निकाला गया ओर भूक के मारे मवेशी ने तड़प तड़प तोड़ा दम आज मोके पर बताया गया की नगर परिसद् द्वारा कोई कर्मचारी भी नही भेजा गया जिस कारण एक बेजुबान् जानवर ने इसी पुलिया मे तोड़ा दम जिसका स्वयं जिम्मेदार नगर परिषद व प्रसासन रहेगा क्योकि शहर मे खुल्ले गुम रहे मवेशी पर कोई कार्रवाई नही सिर्फ की जाति है खाना पूर्ति जिसको लेकर आस पास के लोगो मे बड़ा आक्रोश है क्योकि आमने सामने पर्यटक स्थल है जहाँ पर श्रद्धालू पूजा अर्चना करने आते रहते है जहाँ पर देखा गया तो गंदगी का जमावड़ा ओर अतिक्रमण अम्बे माता मंदिर के चारो ओर जहाँ आम जनता को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण कई मवेशी मौत का कारण बने लेकिन आज तक कोई आकलन नही,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है विकसित भारत के लिए तीसरी बार भाजपा सरकार जरूरी :- सीपी जोशी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment