भू-माफिया गिरोह के विरूद्ध नीमच सिटी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जमीन का डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरिके से रजिस्ट्री करवा कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के मास्टर माईड मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक और पप्पुलाल अजमेरा सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
नीमच। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भू-माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह
सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जमीनों के असली मालिक के स्थान पर नकली मालिक को खड़ा कर करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले गिरोह के मास्टर माईंड मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक और पप्पुलाल अजमेरा सहित 07 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण आवेदक मदनलाल पिता रामलाल नायक निवासी ग्राम बरूखेडा द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई कि ग्राम बरूखेडा में फोरलाईन बायपास पर मेरी पेतृक जमीन जिसका सर्वे नंबर 283/2 रकबा 0.600 हैक्टेयर 284/2 रकबा 0.0800 हैक्टेयर सर्वे नंबर 285/2 रकबा 1.19 हैक्टेयर कृषि जमीन है जो राजस्व रिकार्ड में हम चार भाई मैं स्वय, केलाश नायक, रमेश नायक एवं प्रहलाद नायक तथा दो बहने सुशीला बाई एवं भंवरी बाई के नाम पर दर्ज है। उक्त जमीन के अलावा हमारी और भी कृषि भूमी ग्राम बरूखेडा में है। मुझे करीब 20 दिन पहले मैरे खेत पडोसी अनिल नाहटा, संजय वैगानी ने मुझे बताया की की तुमने तुम्हारा खेत बेच दिया है मुझे बताते तो में तुम्हे अच्छे रूपये दिलवाता तो मैने कहा की मैने कोई जमीन नहीं बेची है। जब मुझे शंका हुई तो मैने फोरलाईन स्थित उक्त तीनो सर्वे नंबर बिकने के संबध में रजिस्टार कार्यालय से रजिस्ट्री का फोटो कॉपी निकलवाई तो उसमें विक्रेता में मेरे फोटो की जगह हमारे गांव के शांतीलाल पिता मांगीलाल भील का फोटो था ओर उसके द्वारा रजिस्ट्री में अंगुठा निशानी किया गया है साईन की जगह खाली है जब की मैं साईन करता हूं। मैने तथा मेरे भाईयो ने शांतीलाल से पुछा तो उसने बताया की चंगेरा का मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक मेरे पास आया था और मुझसे कहा की तुझे मैं 10 हजार रूपये ढुंगा तुमको कलेक्टर ऑफिस में जाकर रजिस्टार साहब के सामने यह कहना है कि मैं ही मदनलाल पिता रामलाल नायक हूं तो मैने उसके कहे अनुसार कलेक्टर कार्यालय में साहब द्वारा नाम पुछने पर मदनलाल बता दिया। रजिस्ट्री में मुझे जमीन खरीदने वाले निलेश पिता सुंदरलाल गर्ग निवासी 62 तिलक मार्ग नीमच एवं नंदलाल पिता खेमचंद जी ग्वाला निवासी वार्ड नंबर 10 गोपाल गंज ग्वालटोली नीमच के द्वारा पूर्व में नगदी 14 लाख 70 हजार रूपये देना एवं निलेश गर्ग द्वारा मेरे नाम से 4 लाख रूपये का एक चेक बैंक ऑफ बडोदा शाखा नीमच का तथा नंदलाल ग्वाला द्वारा मेरे नाम से एक चेक 3 लाख रूपये का पंजाब नेशनल बैंक शाखा नीमच का दिया जाना लिखा है जब की मेरे द्वारा इनको मेरी कोई जमीन नहीं बेची गई और न ही इनसे कोई नगद रूपये तथा चेक लेकर रजिस्ट्री करवाई गई है। मैंने जानकारी निकाली तो मेरी जमीन बिकवाने के लिये दलाल पप्पुलाल पिता मोतीलाल अजमेरा निवासी धनेरियाकलां का था तथा जमीन खरीदने वाले की तरफ से दलाल परसराम पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली नीमच का था जिन्होने षडयंत्र पूर्वक मुंशीलाल नायक व शांतीलाल भील के साथ मिलकर मेरी फोरलाईन बायपास से लगी हुई जमीन जो की एक करोड रूपये से भी अधिक की होकर धोखाधड़ी कर बैंच दी गई।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा फरियादी मदनलाल पिता रामलाल जी नायक निवासी ग्राग बरूखेडा की लाखों रूपये की जमीन फर्जी तरिके से बैंचे जाने एवं प्रकरण में मूल मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर जमीनों को फर्जी तरिके से बैंचने में किसी गिरोह का हाथ होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नीमच सिटी को प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त गिरोह को पकड़ने एवं गिरोह के द्वारा अन्य जमीनों के सौदे की भी जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गयें। फरियादी द्वारा की गई रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 388/24 धारा 419 420 467, 468, 471 120-बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी मुंशीलाल उर्फ मुकेश पिता भेरूलाल नायक निवासी चंगेरा, शांतिलाल पिता मांगीलाल भील निवासी बरूखेडा, परसराम पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली, पप्पुलाल पिता मोतीलाल अजमेरा निवासी धनेरिया कला, प्रकाश पिता मदनलाल माली निवासी बरूखेडा धर्मेन्द्र पिता जगदीश माली निवासी बरूखेडा एवं मदन पिता रणछोड़ अहिर निवासी भोलियावास को गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपियों द्वारा ऐसे भूमि मालिक जिनकी पुस्तैनी जमीन हो या गरीब परिवार से हो की जमीनों को चिन्हित कर उन जमीनों के दस्तावेज अपने स्त्रीत से प्राप्त कर जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को तलाश कर उसके साथ जमीन का सौदा करते एवं जमीन की रजिस्ट्री के समय मूल जमीन गालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री करवा देते थे। गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अपना अपना काम होता था कोई फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाता, कोई भूमि के दस्तावेज निकलवाता कोई फर्जी खाता तैयार करवाता। आरोपियों से पूछताछ के दौरान मालखेड़ा निवासी कंकुबाई की जमीन को रजिस्ट्री के समय कंकुबाई के स्थान पर अन्य महिला को खड़ा कर ग्वालटोली निवासी अशोक दिवान को बेचने एवं बरूखेड़ा निवासी मुकुन्दलाल की जमीन को नीमच निवासी विकास साकला को बेचने संबंधी जानकारी दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी 01 मुंशीलाल उर्फ मुकेश पिता भेरूलाल नायक उम्र 32 वर्ष निवासी चंगेरा 02 शांतिलाल पिता मांगीलाल भील उम्र 40 वर्ष निवासी बरूखेड़ा 03 परसराम पिता खेमचंद ग्वाला उम्र 52 वर्ष निवासी ग्वालटोली
04 पप्पुलाल पिता मोतीलाल अजमेरा उम्र 57 वर्ष निवासी धनेरिया कला 05 प्रकाश पिता मदनलाल माली उम्र 55 वर्ष निवासी बरूखेड़ा 06 धर्मेन्द्र पिता जगदीश माली उम्र 31 वर्ष निवासी बरूखेड़ा
07 मदन पिता रणछोड़ अहिर उम्र 55 वर्ष निवासी भोलियावास
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक उमेश यादव, उप निरीक्षक गजेन्द्र चौहान, प्रआर, अनिल तोमर, प्रआर, नीरज प्रधान, प्रआर, योगेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है।
ये भी पढ़े – बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच सिंगोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर चोरों को किया गिरफ्तार