जाट क्षेत्र के श्रीपुरा चौराहे के नजदीक बच्चों से भरी हुई स्कूल बस रोड़ किनारे जमीन मे धसीं,बड़ा हादसा होते होते बचा

Shares

जाट क्षेत्र के श्रीपुरा चौराहे के नजदीक बच्चों से भरी हुई स्कूल बस रोड़ किनारे जमीन मे धसीं,बड़ा हादसा होते होते बचा

जाट से ग्वालियर कला मार्ग की हालत पूरी तरह खस्ता हाल हो चुकी है।सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्डे गम्भीर दुर्घटनाओं को न्योता देते दिखाई दे रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।वहीं अभी इन गड्डो में बरसात का पानी भर जाने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जाट क्षेत्र के श्रीपुरा चौराहे के नजदीक एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।मिली जानकारी के अनुसार द मार्स अकैडमी स्कूल जाट की स्कूल बस एमपी 44 पी 0491 सुबह ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को लेकर जाट आ रही थी।कि श्रीपुरा चौराहा के नजदीक सामने से आ रहे वाहन को साईड देते समय स्कूल बस के दोनों पहिए सड़क किनारे जमीन में जा धसें।जिससे बस पूरी तरह एक तरफ झुक गई।इस दौरान बस में बैठे हुए सभी बच्चों को नीचे सुरक्षित बस से उतारकर ट्रैक्टर व अन्य वाहनो की मदद से स्कूल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है।कि जल जीवन मिशन योजनांतर्गत काम कर रहे ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे गड्डा करके उसमे पाईप लाईन बिछाई गई थी।जिसमें पाईप डालने के बाद पर्याप्त मिट्टी ना डालते हुए लापरवाही पूर्वक गड्डो को ऐसे ही छोड़ दिया गया।जिससे आए दिन ऐसी गम्भीर दुर्घटनाएं घटित हो रही है। अगर समय रहते हुए इस रोड को सही नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होने और जनहानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़े – कोज्या के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में पूर्व मंत्री विधायक सखलेचा ने की बालिकाओं को सामग्री वितरण एवं पौधारोपण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment