मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा पिता पुष्कर शर्मा का हुआ पीआरडी कैंप में चयन, किया जिले एवं परिवार का नाम रोशन, करेगी जिले एवं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व। आज विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन का दल उज्जैन से उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में आयोजित होने वाले एन.एस.एस पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (प्री आर.डी कैम्प) के लिए रवाना हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कालेज मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा पिता पुष्कर शर्मा नीमच जिले से विक्रम विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी । यह 10 दिवसीय शिविर को सफलता पूर्वक पूरा कर एक महीने के गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे एवं 26 जनवरी 2024 को दिल्ली कर्तव्य पथ पर भी परेड करेंगे। इनके इस चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा पिता पुष्कर शर्मा का हुआ पीआरडी कैंप में चयन
WhatsApp Group
Join Now