वानर राज को लगा करंट , घायल वानर की सेवा के लिए आगे आया गो रक्षा दल , चल रहा था उपचार लेकिन हो गई मौत।

Shares

वानर राज को लगा करंट , घायल वानर की सेवा के लिए आगे आया गो रक्षा दल , चल रहा था उपचार लेकिन हो गई मौत।

शवयात्रा निकाल लें गये मुक्ति धाम जंहा सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार।

सरवानियां महाराज। शहर में हनुमान भक्तों ने एक वानर का निधन उपरांत अंतिम संस्कार किया। दरअसल पिछले दिनों वानरों का एक दल ग्राम कलेपूर में विचरण कर रहा था तब उस दल का एक वानर 11 केवी बिजली के तारों के संपर्क में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जो समीप स्थित ग्राम कलेपूर में ही रह रहा था। लेकिन तीन दिन पहले अचानक वो बेसुध हो गया। इस बात कि सुचना नप उपाध्यक्ष रामलाल राठौर ने स्थानीय गो रक्षा दल को देकर उपचार का आग्रह किया। इस पर गो रक्षा दल के सदस्यों ने गो उपचार शाला लाकर उक्त घायल वानर का उपचार किया जा रहा था कि गुरुवार को सांयकाल चार बजे उसका देहांत हो गया। गो रक्षा दल ने एक वाहन में वानर की शवयात्रा उपचार शाला से निकाली जो श्री काल भैरव मुक्ति धाम सरवानियां महाराज पर पंहुची जहां पर गौ रक्षा दल के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में वानर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अंकित जोशी, कृष्णपाल सिंह पंवार, गौ रक्षा दल संभाग महासचिव, गौ रक्षा दल तहसील अध्यक्ष रूपलाल पाटीदार, अजय प्रताप सिंह राणावत, मयंक प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह राणावत मीडिया प्रभारी, निक्की प्रताप सिंह, पर्वत सिंह, पार्षद विक्रम धनगर,योगेंद्र सिंह राणावत,अर्जुन पाटीदार, रोशन कहार, रवि पाटीदार, विशाल नागदा, पियूष दमामी, अजय वैद्य ,भेरूसिंह राणावत, केशव बैरागी, दीपक नागदा,सुनील पाटीदार (मडू) ,अजीत पाल,लोकेश नागदा,दिव्यांसु ,मोहित माली चेतन प्रताप सिंह राणावत, नवीन माली , अंकित बैरागी, शिवम मेघवाल, काल भैरव मुक्ति धाम अध्यक्ष हेमत पुरोहित, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी,सुरेश जाट, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, रोहित सोलंकी, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष श्री घीसालाल मकवाना, पत्रकार दिनेश वीरवाल, ताराचंद गायरी प्रशांत पाल,श्याम कहार,अरूण पाल सतीश दमामी ,कृष्णवलभ धोबी , पंकज धोबी आदि मौजूद रहे। इस दौरान मुक्ति धाम में हरि किर्तन कर वानर राज को श्रद्धांजलि देते हुए घीसालाल मकवाना, सुरेश जाट , दिनेश वीरवाल ने कहा कि हमारे देश की धरोहर गाय गंगा और गांव में रहने वाले गो वंश तथा भुले भटके गांवों में आये वन्य प्राणियों की रक्षा करने की बात कहते हुए पीड़ित वानर की सेवा करने वाले गो रक्षा दल के लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

शनिवार को अस्थी विसर्जन कर वानरों को बाटी खिलाई जावेगी।

मृतक वानर की शनिवार को अस्थियों को मुक्ति धाम से लाकर सुखानंद में विर्सजन कर वंहा रह रहे वानरों को बाटी खिलाई जावेगी।

ये भी पढ़े – सरिया से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment