आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से मोक्षा भंडारी की जैन भागवती दीक्षा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

Shares

राम गुरु विराट है दीक्षाओ का ठाठ है ,!आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से मोक्षा भंडारी की जैन भागवती दीक्षा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी मा.सा. के मुखारविन्द से आज 05 फरवरी, 2024 सोमवार” को “निंबाहेड़ा (राज.) में मोक्षा भंडारी की जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई…मुमुक्षु बहन सुश्री मोक्षा जी भंडारी रतलाम अब से नवदीक्षिता साध्वी श्री राममित्रा श्रीजी मा.सा.के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे…अपार जनसमुदाय की उपस्थिति में मंडी प्रांगण में आचार्य श्री रामेश ने जैन भागवती दीक्षा प्रदान की ।
विशेष बात यह है कि आज नवदीक्षिता के जन्मदिवस के पावन प्रसंग दीक्षा अंगीकार करने का सौभाग्य मिला ।
पूरा पांडाल हर्ष हर्ष जय जय के उद्घोष से गुंजायमान हो गया

ये भी पढ़े – मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

Shares
ALSO READ -  महावीर बस्ती में प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment