विधायक परिहार ने फीता काटकर अटल वाटिका का किया लोकार्पण

Shares

विधायक परिहार ने फीता काटकर अटल वाटिका का किया लोकार्पण

कचरा वाहन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

पालसोड़ा-जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालसोड़ा में 31 अगस्त शनिवार को दोपहर 1 बजे अटल वाटिका का लोकार्पण एवं कचरा वाहन का हरि झड़ी दिखाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिलीप सिंह परिहार विधायक, सज्जन सिंह चौहान भईजी अध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, हेमंत हरित पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अर्जुन सिंह सिसोदिया मंडल अध्यक्ष भाजपा भादवा माता, सरपंच संगीता गुड्डू जाट,नवल कृष्ण सुरावत मंडल महामंत्री, राजीव गरासिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि, डॉ नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा भादवा माता मंडल उपस्थित थे। सर्वप्रथम बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचकर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने दर्शन किए। तत्पश्चात विधायक परिहार द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में अटल वाटिका का पिता काटकर लोकार्पण किया साथ ही अटल वाटिका में कचरा वाहन का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार, एवं ग्राम पंचायत पंच, भाजपा बुथ अध्यक्षो ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि आज जब मैं ग्राम पालसोड़ा में आता हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं गांव में आया हूं ऐसा लगता है कि जैसे मानो शहर में आ गया हूं एक समय में गांव के चारों ओर गंदगी दिखाई देती थी मगर आज स्वच्छ साफ सफाई इंटर टाइल्स दिखाई दे रही हैं गांव के सहयोग में सरपंच के साथ आप सभी का सहयोग भी सराहनी है, क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दूंगा। विधायक परिहार ने कहा कि आप सभी की बदौलत ही क्षेत्र में विकास हो रहा है विधानसभा क्षेत्र एवं भादवा माता मंडल में सड़कों का जाल बिछा है और जो सड़के बची हैं उन्हें भी जल्द पूरा करूंगा। अभी बारिश का समय चल रहा है सभी अपने घरों पर खेत खलिहानों में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर धरती मां के आंचल को हरा भरा करें। पौधे लगाना एवं उनका संरक्षण करना हमारा दायित्व है। श्री परिहार ने कहा कि आज ग्राम पालसोड़ा की अजा बस्ती में बहुत ही सुंदर अटल वाटिका का निर्माण किया गया जो सराहनी है साथ साथी ही गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य को लेकर कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया। अब बहन बेटियों को कचरा कहीं और फेकने जाने की जरूरत नहीं। गाड़ी आपके घर पर कचरा लेने आएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक परिहार को क्षेत्र में दी गई उपलब्धियां के लिए बधाई दी एवं गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया जीने प्राथमिकता के साथ हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया ने संबोधित किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण राठौर (गुरुदेव) द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव महेश शर्मा,पटवारी राधेश्याम चौहान, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत पंच, जन प्रतिनिधि, ग्रामीण जन, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – प्रकृति हमारी आत्मा है, प्रकृति के बिना समस्त मानव जीवन की कल्पना करना असंभव है – श्री नवाते जी, अमृत प्रकृति वंदन कार्यक्रम का हुआ सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment