बांग्लादेश में अल्प संख्यकों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ मातृ शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

Shares

बांग्लादेश में अल्प संख्यकों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ मातृ शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

सिंगोली। बांग्लादेश में सत्ता पलटने के बाद वहां के अल्प संख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार एवं अत्याचारों के खिलाफ आज पूरे नीमच जिले में बंद का एलान किया गया था।
इसी तारतम्य में सिंगोली में दोपहर 2 बजे मातृ शक्ति संगठन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रतिनिधि राजेश बैरागी को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता के परिवर्तन के बाद वहां कट्टर पंथियों द्वारा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ बहुत ही विभत्स और अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं, ऐसी घटनाएं जिनका जिक्र करना भी संभव नहीं है, इन्हें देखकर समस्त हिंदू समाज आंदोलित एवं आक्रोशित है हम भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए, आपसे मांग करते हैं कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति महोदय से तत्काल इन घटनाओं पर रोक लगाने की वार्ता करें तथा वहां के अल्पसंख्यकों की जान माल व्यापार की सुरक्षा की गारंटी लें, यदि संभव हो तो वहां सैनिक हस्तक्षेप कर हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा प्रदान करें। हमारा समाज संगठन इस घटना से आक्रोशित है और कटु निंदा करता है।
ज्ञापन के दौरान मातृशक्ति संगठन की मधुबाला पालीवाल, संतोष धाकड़, पिंकी सोनी, लता शर्मा, कमला बाई, शांति बाई, शंकरी माली, लीला देवी, रानी पटवा, बसंती माली, संगीता देवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

ये भी पढ़े – चार धामों से लाएं गये जल से किया तिलस्वा महादेव का अभिषेक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment