मनासा वन विभाग रेस्क्यू टीम ने गांव सेमली इस्तमुरार में किया 12 फीट लंबा 25 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू

Shares

नीमच जिला तहसील मनासा मनासा। रविवार रात 10.30 बजे करीब मनासा उप वन मंडल अधिकारी आरआर परमार को सूचना मिली की ग्राम सेमली इस्तमुरार में श्याम दास बैरागी के खेत पर एक विशालकाय अजगर है। सूचना पर देर रात रेस्क्यू टीम तत्काल मौका स्तर पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया। जिसकी लंबाई करीब 12 फीट और वजन करीब 25 किलो बताया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद टीम ने उक्त अजगर को प्राकृतिक अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा।
रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू प्रभारी केसी वर्मा, बीट प्रभारी महेश पाटीदार, वाहन चालक प्रेम सिंह गोड व ग्रामीण जन मौके पर मौजूद रहे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment