प्रवचन सुनने से आत्मा पवित्र होती है-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा

Shares

प्रवचन सुनने से आत्मा पवित्र होती है-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा

महावीर जिनालय ‌ विकास नगर में साध्वी सुचिता श्रीजी ने धर्म सभा में मार्गदर्शन दिया

नीमच- उपाश्ररे में साधु संतों के अमृत प्रवचन सुनने से जीवन में आनंद आता है। प्रवचन सुनने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। ज्ञानानावर्णी कर्म का पुण्य बढ़ता है शरीर पवित्र और कर्म शुद्ध होते हैं।
प्रवचन सुनने से समयक ज्ञान का बोध होता है। यदि हमारा आहार शुद्ध हो तो आत्मा को शांति मिलती है।यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर श्री संघ के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ हमारा शरीर पवित्र शुद्ध होगा तभी मुक्ति का मार्ग मिलेगा।
प्राचीन काल में घर में भोजन ग्रहण करते थे और बाहर जाते थे। आज बाहर भोजन ग्रहण करते हैं और घर में जाते हैं। देवता एक बार आहार ग्रहण करते हैं। मानव दो बार तथा पशु बार-बार आहार ग्रहण करते हैं।अब हमें तय करना है कि हमें क्या बनना है। प्राचीन काल में लोग चांदी और पीतल के बर्तन में आहार ग्रहण करते थे उससे शक्तिशाली ऊर्जा मिलती थी ।आज लोग स्टील के बर्तन में आहार ग्रहण करते हैं। उससे ऊर्जा तो नहीं मिलती है उल्टा शरीर में विष बढ़ जाता है। नहीं होता तब तक हमारा शरीर शुद्ध नहीं होगा और जब तक शरीर शुद्ध नहीं होगा तो विचार शुद्ध नहीं आएंगे विचार शुद्ध नहीं आएंगे तो आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है।इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक तपस्या उपवास जप व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने पर ग्राम मेरियाखेड़ी के ग्रामीण जनों द्वारा पक्षी प्रेमी होने का दिया गया परिचय

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment