नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान सूबेदार सोनू बडगूजर सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में बारिश के मौसम को देखते हुए रात्रि के समय कम रोशनी में हादसों की संभावनाओं को देखते हुए और उनकी रोकथाम हेतु सभी प्रकार के वाहनों पर रेडियम लगाए गए।
आज कृषि उपज मंडी रोड पर आने जाने वाले भारी वाहन ट्रक लोडिंग पिकअप ट्रैक्टर ट्रॉली आदि पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए।
जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालक को यह अनुमान हो जाए कि आगे कोई बड़ा वाहन चल रहा है।
ताकि वर्षा काल में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो।
उसके साथ सभी वाहन चालकों के दस्तावेज चेक किए गए और उन्हें समझाइश दी गई।
यातायात पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि बारिश के मौसम को देखते हुए अपने वहां निश्चित गति में ही चलाएं और पूर्ण सावधानी बरतें।
ये भी पढ़े – चार धाम केदारनाथ यात्रा से लौटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत !