नीमच। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शोरूम चौराहे नीमच पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधितकिया। इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिवराज सरकार को जमकर कोसा। मंच पर इस दौरान जिले के तीनो कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, नरेंद्र नाहटा, समंदर पटेल, जिला प्रभारी नूरी खान, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक सम्पत स्वरूप जाजू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।मंच से कमलनाथ ने नीमच शहर की सबसे ज्वलंत समस्या बंगला बगीचा के बारे में बोलते हुए कहा कि कांगेस की सरकार बनते ही पहली प्राथमिकता से बंगला बगीचा समस्या को हल किया जाएगा। मैं इस बात की जिम्मेदारी लेता हूँ की इस विकराल समस्या का स्थाई निराकरण किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया।
कमलनाथ ने मंच से कहा कि मैं कोई राजा या महाराजा नहीं हूँ, न बहनों का भाई हूँ और न कोई मामा हूँ, मैं सिर्फ आपका भाई हूँ। 2018 के चुनाव में नीमच ने हमारा समर्थन नहीं किया था लेकिन जब अतिवृष्टि हुई तो मैं यहां आया और बिना सर्वे के अधिकारियो को निर्देश दिए की तुरंत किसानों के खाते में मुआवजा दिया जाए। दिवाली से पूर्व किसानो को मुआवजा मिला। नीमच को मेडिकल कॉलेज दिया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह बहुत बड़े कलाकार हैं। इन्हे तो मुंबई जाना चाहिए और एक्टर बनना चाहिए। जिससे प्रदेश का नाम हो।
आमसभा को कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, नरेंद्र नाहटा, समंदर पटेल, जिला प्रभारी नूरी खान, जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान प्रदेश में 1000 गौशाला बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वामी जी ने तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया। सभा का संचालन जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान ने किया