मां शबरी जयंती के चल समारोह का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत,

Shares

मां शबरी जयंती के चल समारोह का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत,

नीमच-मां शबरी जयंती पर आदिवासी भील समाज संगठन द्वारा निकाले गये चल समारोह में कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो ने भगवानपुर चौराहे पर आदिवासी समाज के सभी वरिष्ठजनों व युवा जन को केसरिया दुपट्टा पहना, पानी के पाउच (जल सेवा) की व्यवस्था के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया साथ ही रथ पर मां शबरी व राम लक्ष्मण का स्वांग रचाये मां शबरी एवं राम लक्ष्मण का आशीर्वाद प्राप्त किया !
उक्त अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के मो.रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन (मंत्री मुख्य प्रकोष्ठ) के चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), सहसचिव मो.शफीक कुरैशी, महामंत्री अर्जुन राठौर, सुरेश (टामोटी)

ये भी पढ़े – बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में आराध्या के नेतृत्व में रोटरी डायमंड द्वारा 119 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment