कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि
नीमच-भारत की पहली महिला शिक्षिका और समाज सुधारक सावित्री बाई फुले जी की पुण्यतिथि पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा सब्जी मंडी नीमच में स्थापित सावित्री बाई फुले जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई इस अवसर पर समिति के जिला संगठन मंत्री रोहित माली ने बताया कि सावित्री बाई फुले जी जिन्होंने भारत में लड़कियों के लिए पहले स्कूल की स्थापना करने में मदद की उन्होंने महिला और दलित समुदाय की मुक्ति के लिए अथक प्रयास किया और भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित किया ।
इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), सचिव रोहित माली, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, सहसचिव शफीक कुरैशी, सुखलाल माली, रमेश लखेरा, समाजसेवी अंबालाल, चमन लाल यादव, जिला सचिव मनोहर केथवास, भेरू प्रजाति, हीरा धाकड़ व सभी साथीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – नवागत टी आई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को नीमच सिटी थाना प्रभारी बनाया गया है।