क्षेत्र में हुई बारिश, काका गाडगिल डेम के खुले 4 गेट, रेतम नदी में पुल पर पानी से 5 घंटे बंद रहा पालसोड़ा झारड़ा मार्ग

Shares

क्षेत्र में हुई बारिश, काका गाडगिल डेम के खुले 4 गेट, रेतम नदी में पुल पर पानी से 5 घंटे बंद रहा पालसोड़ा झारड़ा मार्ग

पालसोड़ा: क्षेत्र के अत्यधिक बारिश की वजह से नदी में पानी का बहाव तेज था, वही पालसोड़ा झारड़ा मार्ग पर पालसोड़ा के समीप रेतम नदी के पुल पानी होने की वजह से 5 घंटे आवागमन बंद रहा है, जिसकी वजह से सैकड़ो राहगीरों के साथ स्कूल के विद्यार्थी भी परेशान हुए, मंगलवार रात हुई बारिश की वजह से रेतम नदी पर पड़ने वाला काका गाडगिल डेम में पानी की आवक तेज होने की वजह से रात को ही डेम के 4 गेट खोल दिए गए थे, जिसकी वजह से पालसोड़ा की नदी में पानी तेज हो गया था, वही सुबह होते होते पुल पर पानी का बहाव तेज था, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग को बुधवार प्रातः 06 बजे बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया था पानी कम होने के बाद 11 बजे मार्ग को पुनः खोल दिया गया था, जहा मार्ग का आवागमन 5 घंटे बाधित रहा, मार्ग बंद होने की वजह से राहगीरों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ा, क्यों की पालसोड़ा का हाई स्कूल नदी के उस पार पड़ता है, वही वर्तमान में रेतम नदी पर नई पुलिया का निर्माण कार्य भी जारी हे अगली बरसात तक उक्त पुलिया का कार्य पूर्ण भी हो जायेगा जिसके बाद कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, मौके पर हरखियाखाल चौकी से आरक्षक प्रकाश नागदा, पटवारी राधेश्याम चौहान, चौकीदार उपस्थित थे

ये भी पढ़े –अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में संपन्ननीमच जिला सभा के पदाधिकारीयो ने बैठक में शिरकत की

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment