केवी तैराकी टीम नेशनल हेतू दिल्ली रवाना

Shares

केवी तैराकी टीम नेशनल हेतू दिल्ली रवाना

कनकश्री,अस्मि,जितिका और श्रष्टि पदक के लिए तैयार

नीमच – नीमच नगर पालिका पूल स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी 2023 नेशनल पदक विजेता कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल एवं पहली बार के वी नेशनल जाने वाली मात्र 12 वर्षीय अस्मि मयंक कटारिया सहित जितिका राजेन्द्र यादव एवं सृष्टि गोपाल पोरवाल दिल्ली में आल इंडिया से आये खिलाड़ियो के बीच दिखाएंगी अपना दम। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच न पा पूल पर एक एकेडमी की तरह प्रेक्टिस चल रही है वहाँ नियुक्त कोच निलेश घावरी,आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व
रोहित अहीर की कड़ी मेहनत नजर आएगी एवं खिलाडी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। के वी 01 स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं के वी 02 स्पोर्ट्स टीचर कामेंद्र सिंह ने बताया स्कूल के तैराक अच्छा कर रहे है। उम्मीद है सभी खिलाडी नेशनल में अच्छा करेंगे और नेशनल में अपनी
जगह बनाने में कामयाब होंगे। जिला तैराकी संघ, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, न पा पूल स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं ।

ये भी पढ़े – अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में संपन्ननीमच जिला सभा के पदाधिकारीयो ने बैठक में शिरकत की

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment