त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपूरा में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया

Shares

त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपूरा में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया

मन्दसौर। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपूरा श्रीसंघ के द्वारा प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीसंघ का आयोजन नगर के राजेन्द्र रिसोर्ट में संपन्न हुआ। जन्मवाचन महोत्सव के पूर्व यहां भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आई 14 सपनाजी की बोलियां भी लगाई गई। जिसका विभिन्न परिवारों ने लाभ लिया। भगवान के मुख्य पालना जी का लाभ श्री मनोहर लाल बापू लाल  सोनगरा परिवार ने लिया।  धर्मसभा के उपरांत मारू परिवार द्वारा  प्रभावना वितरित की गई। जन्मवाचन महोत्सव के उपरांत चपरोत परिवार के द्वारा सधर्मी स्वामीवात्सल्य का भी आयोजन हुआ।

ये भी पढ़े – कैदियों को स्वावलंबी बनाने के होंगे समुचित प्रयास-कलेक्टर अदिती गर्ग

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment