प्रतापगढ़ एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या आज देवली कलां ग्राम से चण्डावल जाने वाले रोड़ पर पैट्रोल पंप के निकट गौ चिकित्सालय उदघाटन व खाटूश्याम की प्रतिभा स्थापना का आयोजन साथ ही शुक्रवार रात्रि को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा गौ आपातकालीन सेवा समिति के संचालक जीतू बावजी व सचिव विरेन्द्र बालेटिया ने बताया कि स्थापना के लिए 4 को हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा पांच अप्रेल को दिन में कलश यात्रा ओर रात्रि को विशाल जागरण में राजस्थान के मशहूर गायक कलाकार मोईनुद्दीन मनचला एवं रमेश माली सहीत करिबन एक दर्जन राजस्थान के मशहूर गायक कलाकार नृत्यांगना कलाकार कोमेडियन कलाकारो का शिरकत करेंगे कार्यक्रम सफलता के जितू बावजी विरेन्द्र बालेटिया सुनिल परमार महेंद्र बालोटिया घनश्याम सिंह राठौड़ दिनेश परमार मुकेश चौहान पविण बालेटिया सहीत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने के संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक हुई संपन्न