डिगांवमाली में प्रतिभाओ का सम्मान, स्नेह भोज के साथ धुमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
नन्हे मुन्ने बच्चो का भविष्य और राष्ट्र का निर्माण श्रेष्ठ शिक्षको के हाथो में – उमरावसिंह जैन
मंदसौर। प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान और प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन पुरूस्कार देकर सभी को धर्म जाति से ऊपर उठकर पुरे राष्ट्र मे 18 वर्ष तक के छात्र-छा़त्राओं को छातृवत्ती देने की मांग की गई। इस अवसर पर स्नेह भोज भी आयोजित किया गया। प्रारंभ मे माता सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया गया। सरस्वती वंदना ऱितीका दमामी और परिधि मालवीय ने प्रस्तुत की। प्रेरक गीत जीवन मे कुछ पाना है तो मन को मारे मत बेठो अंकीत सुर्यवशी, पवन मालवीय देव मालवीय, मनीष मालवीय द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमरावसिंह जैन ने कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चो का भविष्य और राष्ट्र का निर्माण श्रेष्ठ शिक्षको के हाथो से ही सवरता है। नन्हे मुन्हे बच्चो के कल्याण के लिये और बाल संरक्षण के लिये कार्य करना पहली प्राथमिकता है। विद्यालय की आधार भूत सरपना मे और शाला विकास मे मनीष पारिख सर द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करता हूॅ। शाला विकास मे सहयोगी गनकर अपना कर्तव्य निभाऊगा।
पुर्व सरपंच हरिवल्लभ शर्मा ने कहा कि बाउंड्रीवाल, सीमेट क्रांकीट, पेयजल के लिये जिला पंचायत, जनपद पचायत, व विधायक निधि से सहयोग करवाया जायेगा। तथा नन्हे मुन्ने बच्चो के र्स्वागिण विकास मे यह प्राथमिक शाला उत्तम कार्य कर ही है। जो सराहनीय है। विगत 5 वर्षो से श्री पारिख की सेवाएं अनुकर्णीय है। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थन संस्थान के जिला पदाधिकारी एड. दिनेश जैठानिया ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चो को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह छोटै छोटे दान मदद सहयोग जीवन मे परिवर्तन लाते है, और समाज कल्याण मे दिपक से दिपक जुड़ते चले जाते है। पुर्व सरपंच बहादुरसिंह आंजना ने विद्यालय परिवार को बधाई शुभकानाएं दी। सामाजिक कार्यकर्ता चैतन भावसार ने बच्चो को पुरस्कार देते हुए कहा कि दुख-सुख जीवन की मुल शिक्षा है समय सदा बदलता है सदैव सकारात्मक सोच के साथ उत्तम विचार रखकर समाज सेवा किसी भी स्तर पर कही से भी की जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण सोनी, राहुल ट्रेलर, नारद शर्मा ने भी बच्चो का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार वितरत किये। इस अवसर पर छात्र अध्यापक सुनिल जोशी, राहुल सर, कपील मावर, कु. अलका प्रजापत, कु. किरण प्रजापत ने भी नन्हे मुन्ने बच्चो को पुरस्कार ेदेकर सम्मानित किया। आशिष बंसल उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर द्वारा ़ऊनी स्वेटर व मौजे, एड. दिनेश जैठानिया द्वारा स्केच पेन, और कम्पास, चैतन भावसार द्वारा टुथपेस्ट और गुप्त दान से साबुन व ब्रश, अरविन्द जैन विजय माली डिगावमाली द्वारा स्टेशनरी सत्यनारायण सोनी द्वारा पानी बाटल, छात्र अध्यापक कपील मावर द्वारा तीन बस्ते, सुनिल जोशी व राहुल सर द्वारा मौजे, किरण प्रजापत अलका प्रजापत सत्यनारायण सोमानी द्वारा चाकलेट, उपसरपंच भैरूलाल चौहान द्वारा स्टेशनरी हर्षिता पालावाल द्वारा पेन स्व.श्री मोहनलाल पारीख की स्मृति मे प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 1 व 2 मे खुशी बुगले और सोनाली दमामी को बस्ता तथा कक्षा 3 रितीका दमामी कक्षा 4 अंकित सुर्यवंशी को उिजीटल वांच तथा कक्षा 5 में प्रथम उर्त्तीण छात्रा शबाना मंसुरी को रेंजर साईकिल देकर पुरस्कृत किया गई। कार्यक्रम का संचालन नारद शर्मा ने किया। अतिथि परिचय व स्वागत भाषण मनीष पारीख सर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमति नमृता पारिख हर्ष पारिख, चारो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायीका, पालक संघ परिवार ग्रामवासी मौजुद थे। अंत मे आभार सुश्री वंदना बसेर मे माना।
ये भी पढ़े – नववर्ष के उपलक्ष्य मे संगीत कलाकारों का मिलन समारोह संपन्न हुआ