नववर्ष के उपलक्ष्य मे संगीत कलाकारों का मिलन समारोह संपन्न हुआ

Shares

नववर्ष के उपलक्ष्य मे संगीत कलाकारों का मिलन समारोह संपन्न हुआ

मंदसौर। शहर के संगीत कलाकारों ने रविवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह का आयोजन किया। मौके पर सरस्वती माता जी की तस्वीर  पर माल्यार्पण कर आयोजन शुरू हुआ। मिलन समारोह का आयोजन रविवार को जिले के ग्राम पानपुर स्थित बंजारी बालाजी मंदिर परिसर में सुबह ११ बजे अयोजन रखा गया था। आयोजन के पश्चात सभी कलाकारों ने बालाजी को भोजन प्रसादी का भोग लगाकर इसके पश्चात कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
 इस मौके पर आयोजन में मंदसौर शहर के संगीत कलाकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेणा भटनागर, तेजकरण चौहान, उमेश गंधर्व , मनोज राज पवार, अधिष्टा भटनागर, अनुष्का भटनागर, अरुण राठौर, नरेश चौहान, संदीप वर्मा, सुरेश माली, हर्षवर्धन शर्मा,  विष्णु परिहार, हर्षिता कडोतिया, दीपिका कहार, रोहित चौहान, प्रदीप चौहान, मनीष पवार, शिवम बामनिया, वैभव असवार, सनम सिंह, हेमंत सिंह पवार, अनिल बेधडक़, सतीश हाडा, समीर खान, शुभम आर्यन, लखन, महेंद्र बारोट सहित अन्य कलाकारों ने नववर्ष मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी अरुण राठौर द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का 16 जनवरी मंदसौर जिले का दौरा कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment