सिंगोली में सकल जैन समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

Shares

सिंगोली में सकल जैन समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

कार्यक्रम के दौरान समाज के 139 वरिष्ठ महिला-पुरुषो का सम्मान किया गया

सिंगोली :- 12 दिसंबर समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था और परमार्थिक सोसाइटी मेवाड़ प्रांत और श्रीमती कंचन बाई बापू लाल मोहिवाल चेरींटेबलट्रस्टऔर तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिंगोली में आयोजित वृद्ध जन सम्मान समारोह में 139 वरिष्ठ जनों का सम्मान राजस्थानी पगड़ी लगाकर ओर शाल पहना कर किया गया। इस अवसर पर परमार्थिक समिति द्वारा नई योजना की शुरुआत की गई जिसमें बगैरवाल समाज के गरीब व्यक्ति को 50000 रुपए तक का व्यवसाय
ऋण 1 वर्ष के लिए दिया जाएगा इसका विमोचन भी किया गया‌‌ । समारोह में अथिति के रूप में पधारे जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं सरकार के साथ मिलकर ऐसे आयोजन करें तो दुगुना विकास हो सकता है। कार्यक्रम में बोलते हुए जावेद के
पूर्व विधायक 95 वर्षीय दुलीचंद जैन ने कहा कि सिंगोली में ट्रस्ट द्वारा संस्थान जैसे संस्था की स्थापना होनी चाहिए उन्होंने भगवती लाल मोहीवालको भामाशाह की उपाधि दी इस अवसर पर बोलते हुए
समग्र बघेरवाल समाज की केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जेन ने कहा कि पीडि़त मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है
मेवाड़ प्रांत के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने जैन समाज की एकता पर जोर दिया और राजनीतिक सामाजिक दृष्टिकोण से एक होने की बात कही
समिति के संरक्षक भगवती लाल मोहीवाल ने नई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी
मेवाड़ प्रांत के महामंत्री मुकेश धनोपिया ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला
रावतभाटा के कल्याणमल जैन जैन तारा संस्थान की सराहना की
उदयपुर तारा संस्थान की प्रभारी श्रीमती आरती चित्तौड़ा और श्रीमती रेणु कुमारी ने संस्थान की सारी गतिविधियों को विस्तार से बताया और लोगों से सहयोग की अपेक्षा की
कार्यक्रम में सिंगोली नगरपालिकाअध्यक्ष सुरेश जैन बगड़ा पुष्प चंद बगड़ा नरेशकुमार मितेश कुमार विजय कुमार निर्मल साकुनिया का तारा संस्थान द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में परमार्थिक संस्थान के अध्यक्ष नेमीचंद जैन भीलवाड़ा के अलावा सिंगोली के प्रकाश नागोरी भँवरलाल जैन गुलाबचंद सेठिया नीरज धनोपिया निर्मल खटोड़ भेसरोड़गढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन आदि काफी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे कार्यक्रम में सुमित सेठिया दिया साकुनिया और श्रीमती अनीशा बगड़िया ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन जंबू जैन झांतला और मुकेश जैन बिजोलिया द्वारा किया गया।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – भू-स्वामित्व योजना के तहत देर रात साढ़े 10 बजे तहसीलदार, पटवारी घर-घर पहुंच खटखटाया दरवाजा और संशोधित नंबरिंग दरवाजे पर लिखें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment