लेबर हेल्पलाइन द्वारा सहायता शिविर का आयोजन किया गया
लेबर हेल्पलाइन प्रतापगढ़ द्वारा मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के लिए बालडिया घाट कांनगड़ चौराहे पर शिविर का आयोजन किया गया.
लेबर हेल्पलाइन के जिला कोऑर्डिनेटर शांतिलाल मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुम्हारियों का पठार, भाट भमरिया, कांनगड़ एवं मध्य प्रदेश सीमा से जुड़े लोग, बांसवाड़ा सीमा से जुड़े लोग शिविर में आए एवं समस्याएं बताई मौके पर उनका परामर्श किया गया संबंधित ठेकेदारों, अधिकारियों से बातचीत की मौके पर समस्या समाधान करने की कोशिश की.
विशेष करके प्रवासी मजदूरों द्वारा समस्याएं बताई गई जिसमें सूरत, बड़ौदा ,जोधपुर ,भीलवाड़ा, करौली नेपाल आदि जगह पर काम करके आए व्यक्ति निर्माण कार्यों में पीड़ित थे तो कोई बोरवेल मशीनों पर काम करके आए ,विभिन्न कंपनियों में काम किए हुए लोग उपस्थित हुए एवं उनकी समस्या को पंजीकृत किया गया.
नेपाल में बोरिंग मशीन पर काम करके आए लोगों का ठेकेदार ने पेमेंट नहीं दिया ऐसा मामला भी सामने आया नेपाल में काम करने गए लोग स्थानीय एजेंट के माध्यम से काम करने गए थे फोन को पेमेंट भी नहीं दिया टालमटोल किया एवं आनाकानी कर रहा है ठेकेदार.
समस्याओं के पंजीकरण के पूर्व उपस्थित प्रतिभागियों की लेबर हेल्पलाइन की जानकारी के लिए मीटिंग की गई मीटिंग में फ्लिपबुक एवं साहित्य के माध्यम से हेल्पलाइन की सारी जानकारी दी गई
ग्राम पंचायत कानगढ के सरपंच गोवर्धन मीणा एवं कुम्हारियों के पठार के सरपंच बापू लाल मीणा ने शिविर में उपस्थित लोगों को हर समय मदद के लिए कहा.
आगामी समय में पंचायत में श्रमिक कार्ड बनाने एवं मजदूरों की समस्या समाधान के लिए शिविर आयोजन के लिए भी सरपंचों ने हेल्पलाइन को अवगत कराया.
शिविर में समस्या समाधान के लिए पैरालेगल वालंटियर रमेश निनामा, उदयलाल बंजारा, भेरूलाल मीणा एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधा कृष्ण, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे.
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय रोड़ कच्ची बस्ती बगवास वार्ड नंबर 3 के मकान मे चोरो नें किया हात साफ