पंचायत समिति, प्रतापगढ़ में सुशासन सप्ताह के तहत सुशासन शिविर का आयोजन
प्रतापगढ़, सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सुशासन शिविर का आयोजन पंचायत समिति प्रतापगढ़ के परिसर में किया गया। जिसमें राजस्थान लोक गारन्टी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली योजनाओं जैसे जनसुनवाई जन आधार पहचान पोर्टल संपर्क पोर्टल एवं रात्रि चौपाल में प्राप्त परिवेदनाओं/लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें मणिलाल तीरगर उपखण्ड अधिकारी उज्ज्वल जैन तहसीलदार दिनेश कुमार वर्मा प्रगति प्रसार अधिकारी भीमराज कुम्हार व श्याम लाल धानका सहायक विकास अधिकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्व विभाग आयोजना विभाग सूचना प्रौद्योगिकी विभाग महिला बाल विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे प्रगति प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर में जन आधार योजना में 50 संशोधन, 27 पारिवारिक आय, 17 परिवार स्थानांतरण 16 परिवार विभाजन का सत्यापन जन्म-मृत्यु और विवाह के लम्बित प्रकरणों एवं जनसुनवाई प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। शिविर में वरमण्डल निवासी कन्हैयालाल के दादाजी लालू पुत्र मोड़ी राम का मृत्यु प्रमाण पत्र तुरन्त जारी किया गया, जिससे लाभार्थी को राहत मिली और उसने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा वह मंत्री गौतम दक के जन्मदिन पर विधानसभा बड़ी सादड़ी के बारावरदा मंडल ने किया रक्तदान