सिंगोली में हर्षोल्लास से मनाई गई गौतम जयंती
सिंगोली:-भारतीय नववर्ष और महर्षि गौतम जयंती के पावन अवसर पर 9 अप्रैल मंगलवार को स्थानीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने नगर में भव्य शौभायात्रा निकालकर पूरे नगर में धर्ममय वातावरण निर्मित कर दिया।गौतम जयंती के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि गौतम जयंती को लेकर समाजजनों में अपार उत्साह का वातावरण है। गौतम जयंती पर मंगलवार को प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई और सुबह 8 बजे चारभुजानाथ मंदिर पर हवन पूजन किया गया जिसके पश्चात दोपहर 3 बजे से चारभुजानाथ मंदिर से भव्य शौभायात्रा शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,बापू बाजार,विवेकानंद बाजार,पुराना बस स्टैंड होते हुए गौतमालय भवन पहुंची।शौभायात्रा के दौरान महिलाएं और युवतियों ने ढ़ोल और भजनों की धुन पर नाचते हुए अपने आराध्य महर्षि गौतम की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया।शौभायात्रा के पश्चात गौतमालय भवन पर समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।उक्त प्रतिभा सम्मान स्वर्गीय श्री मदनलाल जी एवं स्वर्गीय श्रीमती अनोपबाई की पुण्य स्मृति में सुरतानिया परिवार की ओर से पिछले लगभग 12-13 वर्षों से किया जा रहा है।इस अवसर पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव बाबुलाल शर्मा,महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा,नगर अध्यक्ष कमल शर्मा,कोषाध्यक्ष रवि बिल्लू,सचिव निशान्त जोशी,वरिष्ठजन कैलाश जोशी एडवोकेट,ओंकारलाल शर्मा,प्रकाशचन्द्र शर्मा,रामस्वरूप शर्मा सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।सम्मान समारोह के पश्चात समाजजनों का स्नेहभोज आयोजित हुआ।सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – ग्राम पहेड़ा बुथ क्रमांक 12 में भाजपा 44 वा स्थापना दिवस मनाया गया डॉक्टर कछावा के मुख्य अतिथि में