राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा द्वारा चलाया गया कचरा संग्रहण अभियान किया जनसंपर्क एवं निकाली जागरूकता रैली
मनासा/-स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा मनासा स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर स्वच्छता जागरूकता रैली, प्लास्टिक संग्रहण अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध जनसंपर्क किया एवं लोगो से आह्वान किया कि आप भी इस अभियान से जुडकर अपने आसपास गंदगी एवं कचरा नहीं होने दे। इस अवसर पर रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – गांव ढंढेरी चारभुजा में उचित मुल्य की दुकान पर षिकायत के बाद ग्रामीण जन
WhatsApp Group
Join Now