खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नीमच में खाद्य पदार्थों की जांच
खाद्य पदार्थों के लिए नमूने नीमच 7 नवंबर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य-सुरक्षा अधिकारी नीमच श्री यशवंत कुमार शर्मा द्वारा नीमच शहर में फर्म अग्रवाल दूध भंडार जवाहर नगर , मातादीन दूधवाले सदर बाजार , अलहम्द किराना स्टोर मूलचंद मार्ग , महावीर प्रोविजन मूलचंद मार्ग का निरीक्षण कर फर्म अग्रवाल दूध भंडार जवाहर नगर नीमच से एक नमूना मिश्रित दूध, मातादीन दूधवाले सदर बाजार तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना घी , अलहम्द किराना स्टोर मूलचंद मार्ग नीमच से एक नमूना हरियाणा फ्रेश देसी घी पैक, व प्रेम प्रोविजन मूलचंद मार्ग नीमच से एक नमूना चंद्रकमल देसी घी पैक एवं एक नमूना हेरिटेज घी पैक के लिए । जो जांच प्रयोगशाला भोपाल एवं प्रयोगशाला इंदौर भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।
ये भी पढ़े – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न