ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी के माल बेड़ी बस्ती मे पानी के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण रहवासी।
ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी में स्थित माल बेड़ी बस्ती में सैकड़ो गरीब परिवार निवास कर रहे हैं जिन्हें ग्राम पंचायत जिला प्रवाही के चलते पीने के पानी से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है यहां पर ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी के इस बस्ती में ना तो कांक्रीट रोड नजर नहीं आता है और नाही नालिया। स्टिट लाइट चालू नहीं ना ही पीने के पानी की उचित व्यवस्थाएं। लोग दूर -दूरसे पीने का पानी लाते हैं। गांव के ही ओम कानपुरिया द्वारा अपने खेत के कुऐ से पानी देकर ₹100 प्रति महीने के हिसाब से ग्रामीणों से वसूली करता है जिसका ना तो रसीद, ना बिल देता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा लोहे की स्ट्रक्चर लगाकर दो बड़ी सिंटेक्स की टंकियां रखी गई थी लेकिन वर्तमान में वहां नहीं है यहां पर लाखों रुपए पीने के पानी के नाम पर खर्च किये। यहां पर पीएचई विभाग द्वारा ऐसी पानी की टंकी का निर्माण किया गया है जो लोहे के एंगल पर तैयार की गई उसे भी लगभग अनेक वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी नहीं है पानी की सिंटेक्स की टंकियां भी ओम कान पुरिया के बाडै में पड़ी हुई है यहां के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामपंचायत में यहां पर पीने के पानी के लिए बो र भी करवाया पाइपलाइन भी बिछाई गई मगर 4 वर्ष से पहले मात्र एक दिन पानी आया उसके बाद से यह व्यवस्था बंद हो गई गई इस क्षेत्र में पंचायत के द्वारा एक पेयजल कुए का भी निर्माण किया गया मगर इसकी सुविधा भी स्थानीय निवासियों को नहीं मिल पा रही है कुछ किसानों ने सरकारी कुएं में पानी की अपनी निजी मोटर पंप डालकर कृषि के कार्य में पानी का उपयोग कर रहे हैं। यहां पर बच्चों के पढ़ने के लिए विद्यालय भवन का भी अभाव है वही बस्ती वालों का कहना है कि 8 साल पहले बनी हुई महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चे लिपि पोती हुई जमीन पर नीचे बैठने को विवस है तो आंगनवाड़ी में दीवारों पर प्लास्टर ही नहीं है हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि आखिर इन गरीब निर्धन परिवारों की मूलभूत सुविधाओं के साथ यह कैसी लूटपाट?
“सबका साथ सबका विकास”
का दावा करने वाली सरकार भी इस दिशा में कार्यवाही नहीं कर रही है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा हम लोगों को लावारिस छोड़ दिया गया है। बिजली विभाग द्वारा भी विद्युत पोल पर हल्की केबल डाली गई है जो आए दिन फॉल्ट होती रहती है केबल लाइन आम मार्ग पर झूल रही है और अनेक जगह तो पूरी वायरिंग ही खराब हो चुकी है जो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
जिला प्रशासन को शीघ्र ही मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की गुहार ग्रामीणों ने लगाई है।
“जब दूरभाष पर पी एच ई विभाग पुनासा ब्लॉक प्रभारी रिदम शाह से पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नया पदस्थ हुआ हूं मुझे इसकी जानकारी नहीं है मेरे पास खंडवा ब्लॉक का भी प्रभार है आप वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा करें”।
“खंडवा जिला पीएचसी विभाग के मुख्य अभियंता अनुपम योगी से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा पंचायत को हैंड वर्क कर रखा है। और ऐसा है तो मैं सोमवार को दिखवाता हूं”।
“ग्राम मोर्तक्का माफी पंचायत के सचिव शेरु वर्मा से इस मामले में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि दो-तीन जगह ट्यूबवेल खनन किया गया लेकिन पर्याप्त पानी नहीं निकल पाया। बस्ती के पास हीपंचायत द्वारा खोदे गए कुएं में मोटर डालकर पानी की समस्या को एक महीने में हल कर दी जाएगी”।
ओंकारेश्वर/मोर्तक्का
मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – राज्य आनंद संस्थान द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मास्टर ट्रेनर का भोपाल में किया सम्मान