फतेहगढ़ पंचायत समय पर नही खोलना ओर मोके पर कोई मौजूद नही मनरेगा मस्टरोल जारी नही होने पर फतेहगढ़ पंचायत पर किया हंगामा

Shares

फतेहगढ़ पंचायत समय पर नही खोलना ओर मोके पर कोई मौजूद नही मनरेगा मस्टरोल जारी नही होने पर फतेहगढ़ पंचायत पर किया हंगामा सचिव ने पहुंचकर की समझाइस अरनोद पंचायत समिती के फतेहगढ़ पंचायत में आज मनरेगा में चल रहे कामों के लिए मस्टरोल जारी नही
होने से फतेह गढ़ पंचायत के गेट पर ही हंगामा कर दिया जानकारी के अनुसार आज पंचायत में मनेरगा में
मस्टरोल के लिए कुछ ग्रामीण पंचायत पर पहुंचे जहा पर ताले लगे हुए थे जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी
जाहिर करते हुए हंगाम खड़ा कर दिया।लगभग पंचायत में कार्यरत महिला एलडीसी 11 बजे के
आसपास फतेहगढ़ पंचायत मुख्यालय पहुंची लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां कार्यरत महिला
एलडीसी व पंचायत गार्ड को ताला नही खोलने दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 बजे तक ग्राम पंचायत
पर ताले नही खुलते है इधर ग्राम पंचायत सचिव मौके पर पहुंचकर समझाईस की जिस पर मामला शांत
हुवा।सचिव ने बताया की मेरे पास दो पंचायत का चार्ज हे इसलिए में यहा देरी से पहुंचा और मनेरगा में मस्टरोल
के लिए साइड में नेट की समस्या से देरी हो गई आजकल में समस्या हल हो जाएगी,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –स्काउड गाइड समर कैंप का समापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment