सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्र का चयन
मंदसौर। एडीफाई शिशुवन स्कूल, मंदसौर के कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्र युवराज सिंह भादोरिया ने मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय शिविर (बास्केटबॉल) प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया, वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के शिविर के लिए चयनित हुए हैं। यह प्रतिष्ठित शिविर इंदौर में आयोजित हुआ जो दिनांक से 11/12/2024 से 15/12/2024 तक चला विद्यालय के छात्र युवराज ने इसमें सहभागिता की। विद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आदित्य कुमार के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने छात्र को हृदय से बधाई दी और उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की मंगल कामना की। यह जानकारी स्कूल के खेल प्रशिक्षक, श्री अंकुर त्रिपाठी द्वारा साझा की गई ।