जन्मदिन को लेकर नीमच रेलवे स्टेशन पर हुई चाय पर चर्चा , साथ ही कल मनेगा जन्मदिन
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के निवासी एवं जैन (हिंगड़) परिवार की लाड़ली बिटिया ओर नजदीक ससुराल गांव जमुनियां कला वर्तमान में निवासी नीलेश -रेखा नागौरी जैन के कल रविवार 2 फरवरी को जन्मदिन को लेकर आज शनिवार दोपहर को नीमच रेलवे स्टेशन पर बनी फेमस दुकान दोस्तो की चाय की दुकान पर परिवार जनों द्वारा एक बैठक रखी गई । जिसमे चाय के साथ जन्मदिन को लेकर चर्चा करते हुए सभी की सहमति से कल रविवार को प्रातः काल 11 बजे पश्चात नीलेश- रेखा नागौरी जैन के निजी आवास जमुनिया कला गाँव मे बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमें उपस्थित :- रेखा जैन नागौरी (जमुनियां कला ) ,संजय -जयश्री जैन (चिताखेड़ा), अंकित -प्रीति जैन(मोड़ी), राहुल -काजल जैन(मोड़ी), भूमिका जैन नागौरी (जमुनिया कला ), दर्शन जैन (चिताखेड़ा) , काव्या जैन (मोड़ी) सहित कही परिवार जन उपस्थित हुये।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – आचार्य श्री का 87 वा अवतरण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया