देवगढ़ पुलिस थाना द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना और राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2024 के कियान्वयन के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं वृताधिकारी वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी देवगढ निर्भयसिंह उनि के नेतृत्व में पुलिस थाना देवगढ द्वारा दिनांक 10.03.2024 को दौराने गश्त धारणी गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गयी तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण:- दिनांक 10.03.2024 को पुलिस टीम देवगढ द्वारा थाना सर्कल में गश्त की जा रही थी दौराने गश्त मुखबिर की सुचना मिली की धारणी गावं में एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर बैठा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम गांव धारणी पहुंची पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति वहा से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पकडा जाकर उसका नाम पता पुछा तो बालुराम पिता रूपसिंह मीणा उम्र 30 साल निवासी गमेत थाना देवगढ बताया तथा उस व्यक्ति के पास रखे जरकीन में भरे हुए तरल पदार्थ के बारे में पूछा गया तो यह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिस पर व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 05 लीटर अवैध देशी हथकड शराब मिली। जिसे जब्त किया गया तथा अभियुक्त बालुराम पिता रूपसिंह मीणा उम्र 30 साल निवासी गमेत थाना देवगढ को गिरफ्तार किया गया। थाना देवगढ़ पर प्रकरण संख्या 27/2024 धारा 16/54 आबकारी
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ का एक बड़ा मामला सामने आया