प्रतापगढ़ का एक बड़ा मामला सामने आया जिसमे एक की मोके पर ही मौत हो गई प्रतापगढ़ थार जीप के चालक ने एक बाइक को मारी जोरदार टक्कर हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर मौत दो गंभीर घायल उसमे से एक प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय मे एडमिट अंकित मेघवाल जो कुलमीपुरा निवासी बताया गया ओर विकास दमामि की मौके पर हुई मौत प्रतापगढ़ -थार जीप ने एक बाइक को मारी जोरदार टक्कर हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर मौत दो गंभीर घायल कुलमीपुरा निवासी विकास दमामि की मौके पर हुई मौत एक गंभीर घायल को उदयपुर किया गया रेफर बाइक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलटी जीप ओर घायलों को किसी निजी वाहन से लेजाया गया जिला चिकित्सालय मिनी सचिवालय रोड पर हुआ हादसा व आस पास के दुकानदारो ने बताया की महाशिवरात्रि मेला देखकर अपने गांव जा रहे थे तीनों बाइक सवार ओर एक थार जीप चालक ने तिन परिवारो को पहुंचाया नुक्सान ओर मोके पर ड्यूटी से आ रहे पुलिस कर्मियों ने भिजवाया जिला चिकित्सालय ओर थार को क्रेन मसिन द्वारा प्रतापगढ़ थाना लेजाया गया ओर पुलिस जूठी जांच मे
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सुहागपुरा ब्लॉक एकीकरण समिति सुहागपुरा की बैठक गांव पण्डावा में आयोजित की गई