नीमच विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक तीन फरवरी को, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 3 फरवरी 2024 को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष जिला नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा, सोलर, पवन उर्जा, खिमला प्रोजेक्ट की समीक्षा, आबकारी विभाग की समीक्षा, (पुलिस विभाग के साथ) जल संसाधन विभाग की समीक्षा, खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा, पीआईयू के कार्यों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विकास निगम की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा एवं जिला पंचायत की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जावेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने समिति के सभी सदस्यों से भी बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया एवं फूलपुरा में विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया