डिकैन पूर्ण रूप से बंद रहा अंजुमन कमेटी ने माना आभार

Shares

डिकैन पूर्ण रूप से बंद रहा अंजुमन कमेटी ने माना आभार

डिकेन – स्थानीय नगर में वर्षों पुरानी भाईचारा की भावना को दरकिनार करके नवीन परंपरा नफरत फैलाने वाली कायम कर 16 सितंबर 2024 सोमवार को डिकेन नगर पूर्ण रूप से बंद रहा कोई भी जिम्मेदार तक नहीं है व्यापारी वर्ग से पूछा गया तो एक ही जवाब था कि हमारे ऊपर दबाव आ रहा है फिर पूछा किसका आ रहा है बताने को तैयार तक नहीं है बिना किसी भी आहान के जावद में मुस्लिम समाज के त्योहार पर नगर बंद रहता है ठीक उसी प्रकार डिकैन में भी यह परंपरा प्रारंभ हो गई है जिस पर अंजुमन कमेटी डिकैन नै सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया है और कहां है कि आप सभी स्नेही जनों एवं व्यापारी बंधुओ का हृदय से आभार एवं धन्यवाद आप सभी ने नगर में वर्षों पुरानी परंपरा भाईचारा की भावना पर पूर्ण विराम लगाकर नफरत की परंपरा के तहत हमारे त्योहार पर नगर बंद रखने की परंपरा कायम की आभार एवं हृदय से धन्यवाद

ये भी पढ़े – शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment