प्रतापगढ़ अवलेश्वर भगत सिंह स्टेडियम में 32 टीमों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ

प्रतापगढ़ अवलेश्वर भगत सिंह स्टेडियम में 32 टीमों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ अवलेश्वर भगत सिंह स्टेडियम में 32 टीमों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ आयोजन कर्ता श्याम मेनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भगत सिंह स्टेडियम 32 टीमों का क्रिकेट आयोजन हुआ जिसमें एमपी राजस्थान की टीमों ने भाग लिया जिसमें शर्मा 11 अवलेश्वर ने फाइनल मैच जीता और प्रथम इनाम ₹25000 नगद वह एक ट्रॉफी लेकर विजेता रही सेमीफाइनल में कॉलेज 11 प्रतापगढ़ टीम ने सेकंड इनाम ₹10000 नगद वह एक ट्रॉफी लेकर उप विजेता रही आयोजन कर्ता श्याम मेनारिया सरपंच प्रतिनिधि परमानंद मीणा उप सरपंच सूरज शर्मा लकी शर्मा अर्जुन कुमावत पंकज पालीवाल पवन शर्मा विनोद सुथार सभी ने दोनों टीमों को माला पहनकर बधाई दी सरपंच प्रतिनिधि परमानंद मीणा उप सरपंच सूरज शर्मा आयोजन करता श्याम मेनारिया ने दोनों टीमों को नगद राशि वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया दोनों टीमों का फाइनल मैच देख कर गांव की पब्लिक ने दोनों टीमों को बधाई दी,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – सुहागपुरा भारत आदिवासी पार्टी द्वारा ब्लॉक में सौपा ज्ञापन

Shares
ALSO READ -  चोरी के मामले में नाबालिग को डिटेन कर चोरी की स्कूटी को किया बरामद
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *