कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद कुमार चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
ये भी पढ़े – वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का किया स्वास्थ्य जांच निदान व उपचार शिविर
WhatsApp Group
Join Now