कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के पश्चात सामग्री वापस जमा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा के लिए स्थापित किए गये सामग्री वितरण एवं जमा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने सामग्री वितरण स्थल पर विभिन्न स्थलों पर मतदान दलों के लिए पर्याप्त शीतल पेयजल केम्पर की व्यवस्था करने, सामग्री वितरण पर पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्था करने, बेरिकेटिंग व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए सेक्टर व मतदान केंद्रवार लगाई गई टेबलों पर साईनेज के फ्लेक्स लगाने तथा मतदान दलों को सामग्री प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन की तैनात करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के कर्मचारियों के लिए स्वल्पाहार व चाय के स्टाल लगवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मय एम्बुलेन्स व चिकित्सा टीम के साथ करने एवं अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रांगोली एवम चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन