अठाना में अधूरे सीसी रोड़ से नागरिक छह माह से पीड़ित -श्री सिसोदिया

Shares

अठाना में अधूरे सीसी रोड़ से नागरिक छह माह से पीड़ित -श्री सिसोदिया

अठाना । नगर में विगत छह महिने से नगर के मध्य यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । नगर परिषद् क्षेत्र में सीसी रोड के अधूरे निर्माण से नागरिक तंग आ चुके हैं ।

भादवा माता से चडोल तक नवीन टू लेन सड़क मार्ग निर्माण अंतर्गत दो किलोमीटर का नगर के मध्य मुख्य मार्ग पर सीसी रोड निर्माण किया गया है । उक्त निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सीसी रोड़ के दोनों ओर नाला निर्माण एवं साइड भरने का कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। ज्ञात रहे नगर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । तीन-चार महीनों से यह मुख्य मार्ग बंद रहने से बायपास रोड पर यात्री बसों, स्कूल वाहन, टेम्पो, चार पहिया वाहनों का संचालन चल रहा है । इससे वृद्ध यात्रियों ओर स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है । कारण बायपास रोड पर विधुत प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से अंधेरे में बसों से घर जाने में अनहोनी का डर बना रहता है। बायपास पर पर्याप्त विधुत प्रकाश व्यवस्था भी आवश्यक है । नगर परिषद को समय रहते ध्यान देना चाहिए। नगर के मध्य स्थित सीसी रोड़ के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे टू व्हीलर को आने जाने में भारी पड़ रहे है । आये दिन दुर्घटना हो रही है। यह कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो नगर परिषद की देखरेख में है, लेकिन पिछले एक माह से यह कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। इसके कारण नगरवासियों, व्यापारियों छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साइडें नहीं भरे जाने के कारण सड़क किनारे वाहन खड़े रहने की जगह नहीं बची है । प्रतिदिन दो पहिया वाहनों के बीच रास्ते में खड़े रखने से यातायात बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।इस समस्या से परेशान विभिन्न व्यवसाय करने वालों के द्वारा अपने निजी खर्चे से साइडों में मिट्टी डाल रहे हैं ताकि वाहन नीचे की ओर खड़े किए जा सकें लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है । मिट्टी डालने से दिनभर धूल के गुबार उड़ने से नागरिकों को एक और परेशानी उत्पन्न हो रही है ।

महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, द्वारा जिला कलेक्टर नीमच व सीएमओ नगर परिषद अठाना से मांग की गई है कि नगर के मध्य मुख्य सड़क मार्ग पर अधूरे पड़े नाले और साइड भरने का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि क्षेत्र के आम नागरिकों को पहले की तरह सुचारू यातायात नगर के मध्य से आना-जाना बना रह सके । आगामी दिनों में नागरिक कृषि कार्यों से निवृत होने के पश्चात वैवाहिक, मायरे, मोसारे की धूम रहेगी । ऐसे में यातायात भी बढ़ा हुआ रहेगा । कोई घटना दुर्घटना हो इससे पहले ही नगर परिषद और जिला प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए । नगर परिषद इस कार्य की निगरानी बढ़ाए और संबंधित विभाग से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाए।

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नागरिकों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रशासन को आमजन की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस कार्य को पूरा कराना चाहिये । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है

ये भी पढ़े – मडावदा का हरिश प्रतिभा बिखेरने पहुंचा भोपाल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment