मन से मंदसौर एप में आवेदन करने पर कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने दिव्यांग भागीरथ धाकड़ एवं कुं सावित्री पिता अमृतराम गुर्जर को मोटोराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान की

Shares

मन से मंदसौर एप में आवेदन करने पर कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने दिव्यांग भागीरथ धाकड़ एवं कुं सावित्री पिता अमृतराम गुर्जर को मोटोराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान की

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अपील से श्री मधुसुधन पाटीदार एवं श्री हिमांशु गुप्ता ने मोटोराइज्ड ट्रायसिकल दान की

मंदसौर जिले के ग्राम रीछालाल मुडा तहसील दलोदा श्री भागीरथ धाकड़ एवं ग्राम बांसाचेडी कु.सावित्री पिता अमृतराम के द्वारा मन से मंदसौर एप के माध्यम से मोटोराइज्ड ट्रायसिकल के लिए मन से मंदसौर एप पर आवेदन किया। विभागीय नियमानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांगता वाले ही पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती देवकुवर सोलंकी द्वारा समाजसेवी एवं दान दाताओं को अपील कर उक्त आवेदनकर्ता के लिए मोटोराइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध करवाने हेतु अपील की। इसके बाद श्री मधुसुदन पाटीदार एवं श्री हिमांशु गुप्ता उक्त आवेदकों की मदद करने के लिए आगे आए तथा मोटोराइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध करवाई गई। मोटोराइज्ड ट्रायसिकल प्राप्त होने के पश्चात दोनों आवेदक बहुत खुश हुए। श्री धाकड़ ने बताया कि मोटोराइज्ड ट्रायसिकल खरीदना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे खेत पर आने-जाने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था । यही कुं. सावित्री ने बताया की मुझे स्कूल जाने में दिकतों का सामना करना पड़ता था, मेरी पढाई पर इस का बहुत फर्क पड़ रहा था लेकिन अब में अच्छे से अपनी आगे की पढाई कर सकुंगी। मन से मंदसौर एप के माध्यम से कलेक्टर ने दोनों के आवेदनों को देखा। दानदाता श्री मधुसुदन पाटीदार एवं श्री हिमाशु गुप्ता ने दोनों आवेदकों को मोटोराइज्ड ट्रायसिकल दान की।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी समाजसेवियाँ, दानदाताओं, एनजीओ से भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने की अपील भी की है।

ये भी पढ़े – सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें : मुख्य अतिथि एवं पूर्व एडीएम श्री राजावत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment