शिवना घाट पर गंगा की तर्ज पर की गई शिवना मैया की महाआरती
घाट पर लाइट शो, घाट दीप प्रज्वलन, 1 हजार लाल टेन लैंप उड़ाए गए और भव्य आतिशबाजी की गई
मंदसौर – पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत शिवना बैराज परियोजना का निर्माण होने जा रहा है। जिससे आम नागरिकों में बहुत खुशी का माहौल है। खुशी को इजहार करने के लिए आज भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाट पर शिवना मैया की महाआरती का आयोजन संध्या 6:30 बजे बनारस से होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया गया। आरती के साथ ही घाट पर दीप प्रज्वलन, लाइट शो, 1 हजार लैंप उड़ाए गए। इसके साथ ही घाट पर भव्य आतिशबाजी की गई। उक्त आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आतिशबाजी एवं अन्य गतिविधियों को देखकर लोग बहुत खुश हुए। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सभी जिलाधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।