रात 10 बजे बाद डीजे-लाउड स्पीकर नहीं बजाने की अपीलः प्रतापगढ़ थानाधिकारी बोले-स्टूडेंट्स को पढ़ने में होती है परेशानी जब्ती की कार्रवाई करेंगे
प्रतापगढ़ जिला क्षेत्र में विद्यार्थियों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए डीजे संचालकों और आमजन से प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद किसी भी शादी पार्टी के कार्यक्रम में डीजे न बजाए। तय समय के बाद डीजे बजाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कॉलेज व विद्यालयों की परीक्षा का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे अपनी तैयारी में जुटे हुए है। बीमार व बुजुर्ग के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है और बच्चों की पढ़ाई में कोई विघ्न न आए इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – खबर प्रतापगढ़ से चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों के साथ की लाखों की धोखाधड़ी