शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में सीमेंट कुर्सीया एवं वाटर कुलर लगाये जायेंगे – श्री आंजना

Shares

शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में सीमेंट कुर्सीया एवं वाटर कुलर लगाये जायेंगे – श्री आंजना

मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में विगत 6 वर्षाे से शाला विकास समिति जन सहयोग शिक्षको के सहयोग विद्यार्थीयो के सहयोग ग्राम पंचायत तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से शाला विकास में उर्त्ताेतर उन्नती हो रही है। मैदान का समतलीकरण पेड़ के चबुतरे का निर्माण झण्डा स्टेण्ड 25 पौधे ट्री र्गाउ सहित तथा पुरे विद्यालय भवन पर चित्रमय झलकीया कक्षा कक्षों में ज्ञान वर्धक चित्रकारी स्लोगन तथा एलईडी टीवी, डिजे साउण्ड सिस्टम लगाकर फर्निचर लाईट पंखे की व्यवस्था सजावटी सामान की व्यवस्था तथा शोचालय मुत्रालय में रंगाई पुताई आदि कार्य किये गये। इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह आंजना द्वारा 4 पंखे दान कर कहा कि आगामी दिवस में मैदान मे छोटे छोटे वृक्षों के समीप सीमेंट की 7 कुर्सीया अपने दादाजी स्व.श्री मोहनलाल आंजना पटेल सा. की स्मृति में लगवाई जायेगी।
   कॉलोनाईजर समाजसेवी भारतसंह आंजना ने कहा कि पेड़ के चबुतरे का निर्माण कर शाला विकास में सहयोगी बना हूॅ पुर्व में भी विद्यालय मैदान मैं गिट्टी काली चुरी डाली गई थी। आगामी नवीन सत्र जुन में वाटर कुलर लगवाया जायेगा।
    नवांकुर संस्था प्रिय दर्शन सेवा संस्था मंदसौर के दिनेश सौलंकी द्वारा कहा गया कि फल एवं औषधी मसाले युक्त पौघे विद्यालय परिसर में लगाये जायेगे। तथा बाउन्ड्रीवाल सीमेट कांक्रीट के लिये जनपद सदस्य जयसिंह चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री मानसिंह आंजना तथा नवाकुर संस्था के जयसिंह आंजना, प्रकाश आंजना ने सहयोग की अपील की है। विशेष सहयोगी के रूप से नारद शर्मा, राहुल टेलर द्वारा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा को बाउन्ड्रीवाल सीमेंट कांक्रीट की मांग से अवगत कराया है।  यह जानकारी प्रधानाध्यापक मनीष पारीख सर द्वारा दि गई।

ALSO READ -  राज्य मंत्री बनने पर मंदसौर जिले के समाजजनों ने भोपाल पहुंचकर श्री मती प्रतिभा बागरी को बधाई दी

ये भी पढ़े – डॉ. भीमराव अंबेडकर जी  का सामाजिक समरसता का संदेश प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है – श्रीमती बैरागी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment