रक्तदान महादान : दो रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Shares

रक्तदान महादान : दो रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, प्रतापगढ़ बिरसा रक्तदान टीम के संस्थापक राजस्थान पुलिस में कार्यरत राजकुमार मईडा ने बताया की बिरसा रक्तदान टीम प्रताप गढ़ को जरिए कॉल सूचना मिली की
सुखलाल पिता पुरिया मीणा निवासी निवासी जोलर को रक्त की जरुरत है,
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है तभी बिरसा रक्तदान टीम के सदस्य देवीलाल दुधिया ने तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर रक्त दान किया। सुखलाल तीन दिन से जिला चिकित्सालय प्रताप गढ़ भर्ती था कोई भी परिवार का सदस्य आगे नहीं आया रक्त दान करने के लिए तबी बिरसा रक्तदान टीम ने आगे आकर रक्त दान किया इस तरह जरिए व्हाट्सएप ग्रुप बिरसा रक्तदान टीम में डिमांड आई की रीना D/Oअनिल बड़ धारिया खेड़ी 6 वर्ष बच्ची जिसको अर्जेंट रक्त की जरुरत है तभी बिरसा रक्तदान टीम के सदस्य राहुल भाई खेरोट वालों ने जिला चिकित्सालय प्रताप गढ़ पहुंच रक्त दान किया किया बिरसा रक्तदान टीम इस तरह हमेशा प्रताप गढ़ उदय पुर बांसवाड़ा डूंगर पुर में जरुरत मंद लोगो के लिए रक्त मुहवाया करवाता है परिजनों ने दोनों रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया सभी भाई बहनों से बिरसा रक्तदान टीम अपील करती है अधिक से अधिक रक्त दान करे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ मे कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के उब्दोधन के साथ हुआ कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment