मंत्री डंग पहुंचे शामगढ़ वेडी के मार वाले बालाजी

Shares

मंत्री डंग पहुंचे शामगढ़ वेडी के मार वाले बालाजी
शामगढ़, सुवासरा विधानसभा में अपनी प्रचंड विजय के बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग आज सुबह शामगढ़ स्थित वेडी के मारा बालाजी पहुंचेi जहां पर सर्वप्रथम हनुमान जी के दर्शन कर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले यहां पर समिति द्वारा अपनी प्रचंड विजय पर मिठाई खिलाई और स्वागत किया गयाi
समिति द्वारा अपने विकास कार्यों के लिए विधायक डंग से सहयोग की अपील की गई जिसे मंत्री द्वारा स्वीकार किया गया एवं कहा कि उचित सहयोग जरुर किया जाएगाi नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव द्वारा मंत्री डंग के सामने शामगढ़ निवासी अंतिम विश्वकर्मा ने भाजपा और महिला मोर्चा में सेवा देने की इच्छा जाहिर की जिसे मंत्री डंग और नगर अध्यक्ष कविता यादव द्वारा सराहा गया और भाजपा के लिए मंत्री डंग के साथ नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव , बलवंत सिंह पंवार , धीरज संघवी ,नरेंद्र यादव,राहुल मुजावदीया,के साथ शामगढ़ भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं वेडी के मार बालाजी समिति के सदस्य उपस्थित थेi

also read ~ 3 साल बेमिसाल..सफलतम कार्यकाल की बधाई शुभकामनाए

Shares
ALSO READ -  नयागॉव,सरवनिया महाराज,कुकडेश्वर और नगरी में जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment