अजीतनाथ जैन मंदिर में हुई भगवान की आर्कषक अंगरंचना

Shares

अजीतनाथ जैन मंदिर में हुई भगवान की आर्कषक अंगरंचना

मंदसौर। नगर के जनुकूपूरा स्थित श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूष्ण महापर्व के अवसर पर भगवान की  विशेष अंगरचना की गई।
पर्यूषण महापर्व के दौरान श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रात:  प्रक्षाल पूजा, स्नात्र पूजा, कल्पसूत्र वाचन, शाम को प्रतिक्रमण तत्पश्चात आरती व प्रभु भक्ति सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस अवसर पर भगवान श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के द्वितिय दिवस आर्कषक अंगरचना की गई जिसे सभी ने सराहा।
 प्रतिदिन प्रभु जी की सुंदर आंगी  प्रकाश चपरोत, अंकुश सगरावत , हेमंत  सगरावत मंगलम डोसी, धवल जैन  द्बारा बनाई जा रही है। 

ये भी पढ़े – फसल पर अफलन,इल्लियों का प्रकोप बालागुड़ा के किसान ने 6 बीघा उड़द की फसल पर चलाया रोटावेटर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment