आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन राजस्व एवं नगर परिषद अमले ने नगर से बैनर पोस्टर हटाये

Shares

आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन राजस्व एवं नगर परिषद अमले ने नगर से बैनर पोस्टर हटाये

सिंगोली:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके बाद पूरे जिले में प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस की गश्त तेज होने के साथ ही जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग , बैनर एवं किसी भी पार्टी विशेष के कलर से रंगे पुते स्टेच्यु, फव्वारे आदि को काली पोलीथीन से ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया
सिंगोली नगर में शनिवार दोपहर तहसीलदार राजेश सोनी के साथ राजस्व अमले व नगर परिषद की अगुवाई में होर्डिंग और बैनर आदि हटाने की कार्यवाही की गई। जिसकी शुरुआत नगर के पेट्रोल पंप ,नया बस स्टेण्ड, तिलस्वा चौराहे से की गई वह पुराना बस स्टेण्ड से विवेकानंद बाजार होते हुए बापू बाजार तक की गई इस दौरान नगर परिषद कर्मचारीयों ने जहां भी शासकिय भुमि पर राजनीतिक होर्डिंग व बैनर दिखे हटाना शुरू किया राजस्व अमले की अगुवाई में टीम ने सभी दलों के लगे बैनर पोस्टर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद हटाकर कार्रवाई की गई।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – आचार सहिंता धारा 144 लगने पर सूरक्षा की दृष्टि से सिंगोली नगर में निकला फ्लैग मार्च

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment